मुरैना : मुरैना 30 नवम्बर, 2024/ शनिवार की सुबह प्रतिवर्ष लगने वाले श्री पशुपतिनाथ मेले का भूमिपूजन नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी द्वारा संजय पार्क स्थित भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का विधिवत भूमि पूजन किया गया। महापौर ने कहा कि श्री पशुपतिनाथ मेला मुरैना की पहचान है। इस बार आयोजित होने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। मेले को भव्य रूप से आयोजित करने का प्रयास भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदरकांड कांड पाठ का आयोजन किया गया। नगर निगम की एमआईसी सदस्य श्रीमती भावना मंडलेश्वर हर्षाना ने पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ प्रारंभ कराया। नगर निगम आयुक्त श्री सत्येंद्र धाकरे भी भूमिपूजन कार्यक्रम में मौजूद थे।
श्री धाकरे ने बताया कि इस बार श्री पशुपतिनाथ मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले में दुकान आवंटन एवं अन्य व्यवस्थाएं भी युद्ध स्तर से की जा रही है। जिससे मेले को भव्य रूप दिया जा सके। मेले के भूमि पूजन के अवसर पर नगर निगम के सभापति राधा रमन दंडोतिया भी मौजूद थे।
दंडोतिया ने बताया कि श्री पशुपतिनाथ मेला मुरैना की शान है, यह एक पारंपरिक मेला है, जो प्रतिवर्ष श्री पशुपतिनाथ भगवान के नाम से संचालित होता है। मेले के भूमि पूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राकेश यादव, लोकेंद्र खुशबू दंडोतिया, प्रमोद, बंटी, यादव प्रदीप जगनेरिया, भावना मंडलेश्वर हर्षाना, डॉक्टर योगेंद्र मवाई, सोनू जोनवार सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद शहर के गणमान्य नागरिक, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, भी मेला भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने किया।