कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक श्री संजय पंकज एवं प्रशांत भदोरिया द्वारा किया गया एवं अल्पविराम के बारे में परिचय कराया गया। प्रथम सत्र में संजय पंकज कहा प्रतिस्पर्धा के इस युग में आम आदमी का आनंद कहीं खो गया है, उस खोए हुए आनंद को जीवन प्रबंधन के द्वारा पुनः लाया जा सकता है। विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता है। कार्यक्रम आनंद कैसे प्राप्त करें जीवन प्रबंधन के बारे में परिचय कराया एवं मानसिक तनाव को दूर करने के बारे में बताया गया।
मास्टर ट्रेनर्स आनंद विभाग बालकृष्ण शर्मा द्वारा आनंद एवं अल्प विराम के बारे प्रतिभागियों के समक्ष विस्तृत से परिचय कराया गया । प्रतिभागियों से भी सत्र के बिच में आनंद को महसूस कराया गया एवं फ्रीडम ग्लास बालकृष्ण शर्मा जी के द्वारा लिया गया। एवं रिश्ते का प्रशांत भदोरिया द्वारा लिया गया एवं समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित राहुल राजपूत ,नीरज मुजोरिया, विकास सागर एवं खेल विभाग के ब्लॉक समन्वयक नीरज बघेल एवं रंजीत गुर्जर आदि कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहें।