मुरैना : मुरैना 28 नवंबर 2024/ चंबल एवं ग्वालियर कमिश्नर मनोज खत्री कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 29 नवंबर को प्रातः 10 बजे से एनआईसी के माध्यम से ग्वालियर से जुडंे़गे। जिसमें सभी जिलाधिकारी एनआईसी केन्द्र मुरैना मौजूद रहेंगे।
कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रंेस के निर्धारित बिंदुओं की समीक्षा प्रभारी कलेक्टर मुरैना विवेक कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में की गई। प्रभार कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में जो बिंदु शामिल किये गये हैं उन बिंदुओं पर अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आयें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।