ग्वालियर : विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर को दिव्यांगों की खेलकूद प्रतियोगितायें, सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह सभी कार्यक्रम गोला का मंदिर, मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होंगे। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती कृति दीक्षित ने बताया कि इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जिले के दिव्यांगजन भाग लेंगे।