मुरैना :  मुरैना 26 नवम्बर, 2024 / सोमवार मंगलवार की रात्रि गल्ला मंडी सब्जी मंडी के सामने टंच रोड़ राठौर कॉलोनी मुरैना में लगभग साढ़े 12 बजे ब्लास्क की घटना हुई। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से मलबे में दबे 05 घायलों को तत्काल मुरैना एवं ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टीम ने यह कार्य तत्परता से किया। उनकी हालत इलाज के दौरान पूरी तरह से सही है। प्रशासन और पुलिस की सूजबूझ से कार्य किया तो रेस्क्यू कार्य भी तत्काल चलता रहा। यह बात कलेक्टर श्री विवेक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण के दौरान बताई ।प्रशासन की जानकारी के अनुसार चार लोगो की मृत्यु मलबे में दबने से हुई है ।
जबकि राकेश, कन्हैया, सत्यवीर राठौर, कृष्णा और राजू घायल है,जिनका उपचार मुरैना एवं ग्वालियर में चल रहा है। प्रशासन ब्लास्ट के कारणों को जानने में जुटा हुआ है। घटना स्थल पर कलेक्टर मुरैना के साथ – साथ चम्बल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ,सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़,अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, एसडीएम मुरैना सहित राजस्व, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने 04 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री के यहां से स्वेच्छानुदान की राशि चार चार लाख रुपये स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी भोपाल भेज दिया है।