जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए।
11 बच्चों को स्पोन्सरशिप योजना में लाभ देने के निर्देश
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम प्रेमसर निवासी श्रीमती रामसविता आदिवासी के 5 बच्चों को, श्रीमती शानू निवासी इस्लामपुरा मंडी के पीछे के 4 बच्चों को तथा ग्राम तिल्लीडेरा निवासी श्रीमती विनिता आदिवासी के दो बच्चो को मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये। हितग्राही महिलाओं ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके पतियों की मृत्यु हो चुकी है तथा बच्चों के भरण पोषण का अन्य कोई साधन नही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए योजना में लाभ देने के निर्देश दिये गये। उक्त योजना के तहत 18 साल तक की आयुवर्ग तक के बच्चें को 4 हजार रूपये मासिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
इसके अलावा ग्राम तिल्लीडेरा निवासी महिला श्रीमती विनिता आदिवासी के पति स्व. श्री शैलू आदिवासी की मृत्यु सर्पदंश से होने के मामले में नायब तहसीलदार मानपुर श्री केके शर्मा को निर्देश दिये कि चार लाख रूपये की सहायता राशि का प्रकरण तैयार कर तत्काल भेजना सुनिश्चित करें।
बुजुर्ग को जमीन पर कब्जा दिलाने के निर्देश
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान ग्राम आवनी निवासी बुजुर्ग व्यक्ति श्री लटुर नायक को उसकी दो बीघा भूमि पर कब्जा दिलाने के निर्देश एसडीएम श्री मनोज गढवाल को दिये गये। बुजुर्ग श्री लटुर नायक ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति ने 10 साल पहले अधबटाई के लिए जमीन ली थी, लेकिन अब जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में जमीन छुडाकर दिलाये जाने के निर्देश दिये।
हिमांशी को पढाई में मदद करेंगे
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई में आवास की मांग लेकर आई छात्रा हिमांशी बैरवा को चर्चा के दौरान कहा कि आगे पढने में कोई भी मदद की आवश्यकता हो तो उनके द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। छात्रा अपनी मौसी के साथ पीएम आवास योजना के तहत आवास की मांग लेकर आई थी। चर्चा में हिमांशी ने बताया कि वे शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय में बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने छात्रा को अवगत कराया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभिलाषा कोचिंग संचालित है, साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा भी लाईब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। जिससे अध्ययन में मदद मिल सकती है। इसके अलावा उन्होने छात्रा को आश्वस्त किया कि आगे पढने के दौरान किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो उनको फोन लगाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होने एसडीएम श्री गढवाल को निर्देश दिये कि ग्राम ढेगदा में रहने वाले इन परिवारो को आवास उपलब्धता के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।