कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जन-सुनवाई सभागार में उद्देशिका का वाचन किया और कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों ने इसे दोहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर सहित जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। कलेक्टर श्रीमती चौहान सहित सभी अधिकारियों ने संविधान दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को संविधान दिवस की बधाई व शुभकामनायें दीं।
संविधान दिवस पर जिला शिक्षा केन्द्र व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, महिला हॉकी अकादमी कम्पू, उप संचालक कृषि कार्यालय, जिला सहकारी बैंक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उप संचालक पशुपालन कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल एवं जनपद पंचायत कार्यालय भितरवार व जन अभियान परिषद भितरवार सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। साथ ही “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं।
जिला पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने किया उद्देशिका का वाचन
संविधान दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं संविधान की उद्देशिका का जिला पंचायत परिवार के साथ सामूहिक वाचन किया। इस आयोजन में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह घुरैया भी शामिल हुईं।