ग्वालियर। जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिये महिला पुलिस टीम द्वारा फूलबाग स्थित इलाटियन गार्डन और चिड़ियाघर के बाहर छात्र-छात्राओं तथा आमजन को ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान से अवगत कराते हुए नवीन कानूनी प्रावधानों तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को निर्भया मोबाइल टीम द्वारा उप निरीक्षक शैलजा सिंह के नेतृत्व में फूलबाग स्थित इलाटियन गार्डन के पास और चिड़ियाघर के बाहर छात्र-छात्राओं तथा आमजन को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को महिलाओं के अधिकारों, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख कानूनों तथा हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। अभियान के दौरान लैंगिक समानता, गुड टच-बेड टच तथा उनके सम्मान एवं सुरक्षा तथा महिला संबंधी कानून आदि से अवगत कराने के साथ ही अभियान के दौरान लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। वहीं थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र अंतर्गत महलगांव इमामबाड़ा में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं बच्चियों, बच्चे एवं पुरुष शामिल हुए।
उपनिरीक्षक मोहिनी थाना कोतवाली एवं शिखा डण्डोतिया थाना यूनिवर्सिटी द्वारा जेंडर आधारित अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, बलात्कार आदि के संबंध में जानकारी दी गई और उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। महिला पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित सभी को हेल्पलाइन नंबर 100 डायल, 1090, 1098, 181 आदि की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा अभियान से संबंधित जानकारी देकर जेंडर आधारित हिंसा के संबंध में चर्चा कर उन्हे जागरूक किया गया और पम्पलेट भी वितरित की गई। इसी प्रकार ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया।