Thursday, January 16, 2025

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकारी जन-जन तक पहुंचाये – प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार

मुरैना : मुरैना 25 नवम्बर, 2024/प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, अधिकारी ऐसे प्रयास करें। सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन पर भी अधिकारी विशेष ध्यान दें। ये निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर श्री विवेक कुमार ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्ट्रेट सभागार में दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों से अपेक्षा है कि महत्वपूर्ण सभी बिन्दुओं को अधिकारी गंभीरता से लें। कोई भी इश्यु बनता है तो मेरे संज्ञान में जरूर लेकर आयें।
उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग के अंतर्गत जो भी योजनायें संचालित की जा रही है, उनको ध्यान पूर्वक देंखे। लोगों को योजनाओं का लाभ दिलायें, पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिये। उन्होंने राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र की सीएम हेल्पलाइन पर विशेष ध्यान दें, कोई भी प्रकरण ऐसा न छोड़े कि समाधान में पहुंचे। उन्होंने वन-टू-वन तहसीलदारों से भी लंबित पेंडेसी के बारे में चर्चा की और उसका समाधान भी बताया। प्रभारी कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अपनी गलती के कारण कोई भी पात्र किसान लाभ लेने से वंचित न रहे, इसको अधिकारी प्राथमिकता से लें। प्रभारी कलेक्टर ने 28 नवम्बर को होने वाली कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेस के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की। उन्हांने कहा कि लगातार जिले में खाद की निगेटिव खबर प्रकाशित हो रहीं है। खाद की कमी नहीं है, अधिकारी वितरण व्यवस्था को सुधारें। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले को 900 मैट्रिक टन चम्बल फर्टिलाइजर की रैक आज रात्रि तक मुरैना आ जायेगी। अभी भी 3 हजार 506 मैट्रिक टन यूरिया, 371 मैट्रिक टन डीएपी, 1 हजार मैट्रिक टन एनपीकेएस और 500 मैट्रिक टन टीएसपी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह में खाद की दो रैक और मुरैना को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!