Wednesday, December 25, 2024

भू-अर्जन मामलो में प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण विभागों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

श्योपुर :  कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित भू-अर्जन मामलो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि भू-अर्जन की कार्यवाही शीघ्रता के साथ की जाये तथा प्रक्रिया पूर्ण कर अवार्ड पारित किये जायें, जिससे सभी प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण हों। बैठक में डीएफओ सामान्य श्री सीएस चौहान, कूनों श्री आर थिरूकुराल, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल सहित रेलवे, एनएचआई, जल संसाधन श्योपुर एवं सबलगढ, लोक निर्माण विभाग, अपर ककैटो से जुडे अधिकारी आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वीरपुर तालाब से सिंचित रकबे के किसानों के लिए ट्रेक के दूसरी ओर पानी निकास की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 250 हेक्टयर सिंचित भूमि के किसानो के खेत ट्रेक के दूसरी ओर स्थित है, इस संबंध में उनके द्वारा पत्र लिखकर सिंचाई के लिए पानी की निकासी हेतु स्ट्रेक्चर बनाये जाने का अनुरोध किया है।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने मूंझरी बांध परियोजना के संबंध में केन्द्रीय वन विभाग की ओर से मांगी गई स्टेज वन की जानकारी को तत्काल भेजने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री आरएन शर्मा को दिये। जल संसाधन विभाग सबलगढ के अधिकारियों ने बताया कि चेटीखेडा बांध के लिए 1369 हेक्टयर भूमि की आवश्यकता है, जिसमें से पिपरवास में 770 हेक्टयर भूमि आरक्षित की गई है। 69 हेक्टयर भूमि पूर्व में फॉरेस्ट को प्रदाय की जा चुकी है।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा अपर ककैटो परियोजना में पूरक अवार्ड के मामलों का निराकरण करने के निर्देश भी दियें। 5 ग्रामों में साढे 29 हेक्टयर भूमि का भू-अर्जन की प्रक्रिया की जाना है। अटार घाट-विजयपुर-मोहना वायपास निर्माण अंतर्गत विजयपुर एवं लाडपुरा में भू-अर्जन की कार्यवाही के लिए भी निर्देश प्रदान किये गये। लाडपुर में 2.568 तथा विजयपुर में 3.703 हेक्टयर भूमि का भू-अर्जन किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!