“मोहम्मद गौस का मकबरा से केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल, ग्वालियर” तक “हेरीटेज वॉक” निकली। वन क्षेत्रपाल कार्य आयोजना इकाई ग्वालियर श्रीमती सुमन खरे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विश्व धरोहर सप्ताह (19 से 25 नवम्बर 2024) के दौरान प्रतिदिन आयोजित किये गये कार्यक्रमों यथा- छायाचित्र प्रदर्शनी, व्याख्यानमाला, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक लोक नृत्य, लोक नाट्य, लोक गायन आदि कार्यक्रमों का समापन केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल, ग्वालियर में किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम पुरुस्कार विजेता- कु. अनुष्का सोनी (सीनियर वर्ग) सी.एम. राइज शा.क.उ.मा.वि. किलागेट ग्वालियर, कु. तमन्न सिंह (जूनियर वर्ग) सी.एम. राइज शा.क.उ.मा.वि. किलागेट ग्वालियर तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार विजेता- श्री पुलकित शर्मा, माय स्कूल किलागेट ग्वालियर को मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती कुंवर दुर्गेश जाटव, अध्यक्ष जिला पंचायत ग्वालियर द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही द्वितीय, तृतीय, सांत्वना एवं विशेष पुरुषकार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय श्री पी सी महोबिया द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों को बताया गया कि विश्व धरोहर सप्ताह प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष धरोहर को बचाये रखने, उसे सहेजने एवं संवारने तथा सुरक्षित रखने की एक विभागीय पहल है।