ग्वालियर। ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही मालगाडी रविवार सुबह आंतरी के पास पटरी से उतर गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ग्वालियर से झांसी की ओर जाने वाली कोई रेलगाडी नहीं थी। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। रेलगाडी बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ मौके पर पहुंच गया।
रेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर से झांसी की तरफ जा रही मालगाडी का पांचवा कोच रविवार सुबह लगभग साढे चार बजे मेन लाइन से लूप लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी को सुधारने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान ग्वालियर से झांसी की तरफ जाने वाली रेलों को दस किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से निकाला गया। इसके बाद दोपहर तक रेल यातायात सामान्य हो गया। घटना के बाद रेलवे और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के कारणों की जांच के लिए संयुक्त रिपोर्ट तैयार की गई है।