Sunday, January 12, 2025

वीरांगना झलकारी बाई का अदम्य साहस व शौर्य हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत – विधानसभा अध्यक्ष तोमर

झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया

ग्वालियर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अद्भुत वीरता का परिचय देकर ब्रिटिश सेना के दांत खट्टे करने वाली वीरांगना झलकारीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हुए। उन्होंने आकाशवाणी तिराहे पर पार्क में स्थित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने महारानी लक्ष्मीबाई की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया। स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना झलकारी बाई ने वीरता की जो मिसाल कायम की थी, वह हम सबके लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी। 

 

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर के साथ ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी तथा सर्वश्री अशोक जादौन, श्री विनय जैन, श्री महेश उमरैया व रामेश्वर भदोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए और पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!