कार्यक्रम में उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पवन भीमटे, उपसंचालक पुरातत्व श्री पी सी महोबिया व अतिथि विद्वान प्रोफेसर मनोज अवस्थी सहित अन्य विषय विशेषज्ञ शामिल हुए।
“हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी में सी.एम. राइज कन्या उ.मा. विद्यालय किलागेट रोड, माय स्कूल, सरस्वती कन्या उ.मा. वि. किलागेट रोड, ग्वालियर एवं सी.बी.एस. व कॉन्वेन्ट स्कूल सहित अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों द्वारा हल किए गए प्रश्नों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। जिसमें प्रो. मनोज अवस्थी, श्रीमती ममता एवं श्रीमती हेमलता मनकेले शामिल थीं।