ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद गुरुवार की देर रात स्टेशन से सीधे ही शहर के कचरा संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरे का तेजी से और वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करें, जिससे शहर में प्रदूषण न फैले। साथ ही साफ-सफाई बनी रहे। श्री तोमर ने शहर में मेला मैदान व बरागाँव स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र एवं केदारपुर लैंडफिल साइट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कचरा निष्पादन की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझा। साथ ही निर्देश दिए कि कचरे का निष्पादन ठीक ढंग से करें, जिससे नजदीकी बस्तियों के निवासियों को दिक्कत न हो। साथ ही शहर के पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे।
नई दिल्ली से रेलमार्ग द्वारा ग्वालियर पहुँचने के बाद मंत्री श्री तोमर गुरुवार की रात लगभग 12.30 बजे सबसे पहले मेला मैदान स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र पर पहुँचे। इसके बाद उपनगर ग्वालियर में स्थित बरागाँव के कचरा संग्रहण केन्द्र का जायजा लिया। इसी कड़ी में उन्होंने रात्रि लगभग 2 बजे केदारपुर लैंडफिल साइट पहुँचकर कचरे के निष्पादन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा दिनों तक कचरा जमा रहने की स्थिति न रहे, इसके लिए वैज्ञानिक विधियों से लगातार कचरे का निष्पादन जारी रहे।
मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर मौजूद नगरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छ हवा, स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में आप सब भी सहभागी बनें। साझा प्रयासों से ही कचरे के उचित प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के प्रयास सफल होंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिये आगे आएँ। घर का कचरा सड़क पर न फेंककर नगर निगम की गाड़ी में ही डालें। घर से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके कचरा वाहन में डालें, जिससे कचरे का ठीक ढंग से निष्पादन किया जा सके।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान श्री प्रयाग सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिंह सिकरवार एवं लैण्डफिल साइड प्रभारी व नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।