इन किसानों को उद्यानिकी विभाग की राज्य योजना के तहत कृषि विश्वविद्यालय जयपुर के साथ-साथ राजस्थान के अन्य संस्थानों में उद्यानिकी प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए भेजा गया है। भ्रमण के पहले दिन यानि 20 नवम्बर को जिले के किसानों का यह दल भरतपुर राजस्थान स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हेर का भ्रमण करेगा। दूसरे दिन राजस्थान एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट दुर्गापुरा जयपुर, तीसरे दिन कृषि विज्ञान केन्द्र सीकर और चौथे दिन कृषि विज्ञान करौली ग्राम अकरौसी पहुँचेगा।
बुधवार को कलेक्ट्रेट से किसानों के दल को रवाना करते समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एम पी एस बुंदेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान के भ्रमण पर जा रहे किसानों से इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संवाद कर उनके अनुभव सुने। साथ ही उन्हें यात्रा की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सब राजस्थान से उन्नत उद्यानिकी की बारीकियां सीखकर आएं और बेहतर ढंग से उद्यानिकी फसलों का उत्पादन करें।