Saturday, January 18, 2025

नि:शुल्क कोचिंग क्लास के सुखद परिणाम सामने आए

सहायक प्राध्यापक के साक्षात्कार के लिए आधा दर्जन अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ग्वालियर : जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को यूपीएससी, एमपीपीएससी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। 

नि:शुल्क कोचिंग में तैयारी कर रहे आधा दर्जन अभ्यर्थियों का चयन सहायक प्राध्यापक के साक्षात्कार के लिए हुआ है, इससे कोचिंग के सभी विद्यार्थियों में अपार उत्साह का संचार हुआ है। यह नि:शुल्क कोचिंग श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में संचालित की जा रही है।

 

कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा है कि सिलेबस आधारित समय सीमा में चल रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेस अभ्यर्थियों का सही दिशा में मार्गदर्शन कर रही है। कोचिंग के शिक्षकों के कुशल अध्यापन एवं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम की बदौलत आधा दर्जन अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है। यह चयन होना कोचिंग की एक अच्छी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से सही दिशा में परिश्रम करने से निश्चित सफलता मिलती है। इसलिए इच्छुक छात्र छात्राएं जो निःशुल्क कोचिंग क्लासेस से जुड़ना चाहते हैं, वे कोचिंग समय पर उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।

 

सहायक संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा श्री राजू सिंह कुशवाह ने बताया कि राजनीति विषय से कुमारी शालू दुबे, श्री नंदन प्रजापति, श्री शक्ति सिंह व श्री राजू सिंह कुशवाह और इतिहास से श्री रघुवीर प्रजापति एवं श्री कमल राज का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है।

 

इस निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की सतत् निगरानी जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार द्वारा की जा रही है। हाल ही में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी में चयनित अधिकारियों का समय समय पर मार्गदर्शन मिल रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!