Saturday, January 11, 2025

मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगजनों की होगी सुनवाई

आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के मोबाइल कोर्ट द्वारा 24 नवम्बर को चीनौर में की जायेगी सुनवाई

ग्वालियर : आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के चलित न्यायालय द्वारा 24 नवम्बर को जिले के ग्राम चीनौर में दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। इस दिन प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक चीनौर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में यह सुनवाई होगी। 

 

संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त नि:शक्तजन के मोबाइल कोर्ट द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, सहायक उपकरण, पेंशन व छात्रवृत्ति, दिव्यांगजनों को शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश देने में आरक्षण शासकीय रोजगार व नौकरियों में आरक्षण इत्यादि समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायतें, दिव्यांगता के आधार पर भेदभाव संबंधी शिकायतों सहित अन्य ऐसी शिकायतों की सुनवाई भी होगी जो दिव्यांगों के अधिकारों का हनन करती हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!