Saturday, January 18, 2025

चंबल संभागीय प्रशिक्षण स्काउट एवं गाइड पांच दिवसीय रैली का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहें- अपर कलेक्टर

मुरैना : मुरैना 18 नवंबर, 2024/भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में 26 से 30 नवंबर तक चंबल संभागीय रैली स्थान संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय के सामने की जाना है। कार्यक्रम में भव्यता रहे, इसलिये अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने समस्त अधिकारियों की बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिये कि पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये।
यह निर्देश उन्होंने समस्त अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान दिये। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री सतेन्द्र धाकड़, संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट चंबल संभाग श्री सुखदेव सिंह चौहान, जनपद सीईओ और तहसीलदार उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने कहा कि स्काउट गाइड रैली में भिंड, मुरैना, श्योपुर से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहेंगे। उनके रूकने, खाने का प्रबंधन बेहतर किया जाये, इसके लिये शुलभ शौचालय, स्नानागार, टैंट, लाइट, पेयजल के बेहतर प्रबंध किये जायें। इसके अलावा 28 नवंबर को जीवाजीगंज पार्क से सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली जायेगी उनके वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दी है। कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये कैंप में ही अस्थाई अस्पताल और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!