Sunday, January 12, 2025

गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही पड़ी भारी

सिविल अस्पताल डबरा की चिकित्साधिकारी डॉ खातून निलंबित

ग्वालियर : गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही बरतना सिविल अस्पताल डबरा की चिकित्सा अधिकारी डॉ मेमूना खातून को भारी पड़ा है। संभाग आयुक्त डॉ मनोज खत्री ने डॉ खातून को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ग्वालियर कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है।

डबरा अस्पताल में गत अक्टूबर माह के दौरान इलाज के लिए आई एक गर्भवती महिला के इलाज में डॉ खातून द्वारा बरती गई लापरवाही की वजह से अस्पताल के दरवाजे पर ही उसकी प्री डिलेवरी (प्रसव) हो गई और नवजात शिशु की मृत्यु हो गई थी। इस घटना को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गंभीरता से लिया और डॉ खातून के खिलाफ कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त को विधिवत प्रतिवेदन भेजा था।

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने डॉ खातून को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर संभाग आयुक्त ने सख्त कार्रवाई की है।

डॉ खातून द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में बरती गई उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं उपचार में लापरवाही पर संभाग आयुक्त खत्री ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में डॉ खातून का मुख्यालय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!