Sunday, January 12, 2025

स्वच्छता के लिए ग्वालियर के जवानों ने लगाई दौड, ग्वालियर बना विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ का साक्षी

ग्वालियर । ग्वालियर ने आज रविवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए ग्रीन हार्टफुलनेस ने एक मैराथन रन का भव्य आयोजन किया। यह दौड़ विश्व की सबसे बड़ी हरित दौड़ों में से एक साबित हुई, जिसमें ग्वालियर से 600 से अधिक तथा भारत में लगभग 18,000 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दिव्यांग बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेशदिव्यांग बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश
नगर निगम ग्वालियर के सहयोग से फ्लैग पॉइंट सावरकर सरोवर मार्ग पर आयोजित स्वच्छता मैराथन में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप नेता सत्ता पक्ष  मंगल भैया योगेंद्र यादव, क्षेत्रीय पार्षद अंकित कटठल , नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती स्मिता सहस्त्रबुद्धे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश सिंघल, और एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हरीश अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष बनाया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आई ई सी मुकेश बंसल, शैलेंद्र सक्सेना, अमित साहू, सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चैहान सहित बड़ी संख्या में निगम अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
स्वच्छता की दौड में दिव्यांग बच्चों ने भी दौड़ में भाग लेकर समाज को प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति एक सशक्त संदेश दिया।
स्वच्छता मैराथन के उपरांत नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव द्वारा प्रतिभागियों और अतिथियों को ग्वालियर को ग्रीन और क्लीन बनाने की शपथ दिलाई गई।
ब्राइटर माइंड स्कूल के बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर रंग पहचानने और नोट पर लिखे नंबर पढ़ने जैसी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्वच्छता मैराथन में पुरूष वर्ग में रंजीत परिहार प्रथम, गोलू गुर्जर द्वितीय एवं रानू गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार पारस सेंगर एवं करन सिंह भदोरिया को मिला।
वहीं महिला वर्ग में पीहू राणा को प्रथम, सृष्टि परमार को द्वितीय एवं पायल भदौरिया तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार राध्या कुशवाह एवं राधिका भदौरिया को दिया गया।
सभी प्रतिभागियों को पौधे एवं अतिथियों को जूट के बैग वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
प्रतिभागियों ने ध्यान सत्र के माध्यम से मानसिक शांति और प्रकृति के महत्व को समझा। दौड़ ने हर कदम के साथ ष्पर्यावरण के लिए एक नई दिशाष् का संदेश दिया।
एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर हरीश अग्रवाल ने हार्टफुलनेस संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ष्ध्यान आज के युवाओं की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इस दौड में पीटीएस तिघरा से आए 200 जवानों ने भाग लिया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया।
ग्रीन हार्टफुलनेस कोऑर्डिनेटर श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा, यह दौड़ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का जन आंदोलन है। हमें अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने और इसे सुरक्षित रखने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। इस आयोजन में नगर निगम,योग आयोग, पतंजलि योग समिति सहित शहर के योग सामाजिक तथा शैक्षणिक संस्थानो का सराहनीय सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिंदु सिंघल ने किया और दौड़ एवं विजेताओं का चयन मुख्तियार सर के मार्गदर्शन में किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने ग्वालियर को विश्व के पर्यावरण संरक्षण मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई। ग्वालियरवासियों ने हर कदम से प्रकृति को समर्पित करते हुए सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाया। यह आयोजन केवल ग्वालियर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक संदेश बन गया। हार्टफुलनेस संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर अर्चना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!