Sunday, January 12, 2025

एम.एल.बी कॉलेज में 30 दिवसीय रोजगार उन्नमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय,ग्वालियर में स्वामी विवेकानंद के तत्वाधान में उन्नति फाउण्डेशन बैंगलोर द्वारा कम्युनिकेशन स्किल विषय पर 30 दिवसीय रोजगार उन्नमुखी अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फाऊण्डेशन के प्रशिक्षकों द्वारा कम्युनीकेशन स्किल, लाइफ स्किल,एम्प्लॉयबिलिटी डेवलपमेण्ट, इंटरव्यू स्किल आदि विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, प्रशिक्षिण की अवधि 30 दिन. की रहेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के उद्‌घाटन सत्र में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ए. के. मांडिल एवं डॉ. रवि शंकर पाठक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!