Sunday, January 12, 2025

सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने रविवार को भी खुले दफ्तर

विशेष अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों ने किया शिकायतों का निराकरण

ग्वालियर : सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिये ग्वालियर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार की छुट्टी के दिन भी विभिन्न विभागों के दफ्तर खुले और सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निराकरण अभियान बतौर किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं से मोबाइल फोन से बात की और संतुष्टि के साथ शिकायतों के निराकरण कराने के प्रयास किए।

 

विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने एवं सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण कराने के उद्देश्य से शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सत्यम ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

 

रविवार को तानसेन तहसील कार्यालय एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में अधिकारी-कर्मचारियों ने रविवार को सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण कर पोर्टल पर निराकरण का ब्यौरा दर्ज किया। इसी तरह अन्य शासकीय कार्यालयों में रविवार को अभियान बतौर सीएम हैल्पलाइन की शिकायतें निराकृत की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!