जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत वार्ड-39 के पार्षद पद के निर्वाचन के लिये सोमवार 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना जारी की जायेगी। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार 25 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच मंगलवार 26 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी। गुरुवार 28 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के ठीक बाद 28 नवम्बर को चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो सोमवार 9 दिसम्बर को मतदान होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 12 दिसम्बर 2024 को की जायेगी।
ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर, करही, कुम्हर्रा व रजियावर में पंच पद का होगा उपचुनाव
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव की ग्राम पंचायत चराईश्यामपुर के वार्ड-6 व ग्राम पंचायत करही के वार्ड क्र.-9 में पंच पद का उपचुनाव होना है। इसी तरह जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के वार्ड-1 व ग्राम पंचायत रजियावर के वार्ड क्र.-1 में पंच पद का उपचुनाव होगा।
संबंधित क्षेत्र के शस्त्र लायसेंस निलंबित, थाने में जमा करने के आदेश
ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 एवं जिले की इन चारों ग्राम पंचायतों में आचार संहिता लागू है। साथ ही इस क्षेत्र के सभी सत्र लायसेंसों की अनुज्ञप्तियां कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निलंबित कर दी गई हैं और अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही शस्त्र लायसेंस पुलिस थाने में जमा करने के आदेश दिए गए हैं।