ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 18 नवम्बर को उप नगर ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री श्री तोमर इस दिन प्रात: 10 बजे वार्ड क्र.-17 में लगभग 2 लाख 50 हजार रूपए की लागत से बीजासेन माता मंदिर पर सामुदायिक भवन के मरम्मतीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रात: 10.30 बजे कृष्णा नगर पहाड़िया मोतीझील पर लगभग 3 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से सम्पूर्ण क्षेत्र में सीवर लाइन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।