मुरैना : मुरैना 14 नवम्बर, 2024/आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश कलेक्टर अंकित अस्थाना ने 12 नवम्बर को दिये थे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये थे कि जिले में जितने भी सीएचओ है, उनके प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य की संख्या मुझे वाट्सएप पर प्रस्तुत की जाये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएचओ को प्रतिदिन 8-10 आयुष्मान कार्ड बनाने थे। किन्तु 59 सीएचओ द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया, इस संबंध में कलेक्टर अस्थाना ने 59 सीएचओ का 3-3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय ने बताया कि सीएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र कुल्होली जुगल किशोर मीना, कटघर से श्रीमती रानी राठौर, डंडोली से राहुल शर्मा, जवाहरगढ़ से विनोद कुमार रावत, बनवारा से प्रवीन कुमार शर्मा, राजा का तोर से मुकेश कुमार, बर्रेंडा से धर्मेन्द्र सिंह, झालाग से ब्रजेश शर्मा, बटेश्वरा से रोहित शर्मा, धौंधा से श्रीमती गीतान्जली, अहरौली से शिवम त्यागी, काजीबसई से राजवीर, हांसई से हेमन्त, जखौनागढ़ी से हरिओम राठौर, बस्तपुर से शिवदत्त, छैरा से रेनू बंसल, हथरिया से ज्योत्सना मांझी, आम का पुरा से आशीष शर्मा, सिलायथा से चंन्द्रवीर सिंह कुंतल, मई से सतेन्द्र शाक्य, बिरूंगा से काजल गोहर, नंदपुरा से सोनी कुशवाह, जरेना से विजेन्द्र, मोतीपुरा से अरूण राणा, मैनाबसई परेश गौतम, उरहेरा से राजवीर, भैंसरौली से विद्या भारती बाथम, बिलगांव से शिवानी पाल, बरौली से विकास डागुर, उम्मेदगढ़ वांसी से सीमा महेरा, हरगांगोली से राममूर्ति धाकड़, सिंघौरा से रिंकू कुशवाह, हड़वांसी से आशीष चतुर्वेदी, खांडोली से इमरान खान, लालपुरा से अमोल, नगरा से सोनाली जादौन, धर्मगढ़ से अनिल उपाध्याय, सेंथरा अहीर से दीक्षा तोमर, कीचौल से सोनू पाटीदार, हिंगोटियाई से गौरव पाल, रजौधा से अशोक कुशवाह, पीआईपीअरिपुठ से दीपक श्रीवास, कसमड़ा से कुलदीप, पचौखरा से देवेश, सेमई से अवनीश राठौर, इटोरा से मयंक कौशिक, तिंलोजरी से श्रीमती रचना, खोन्डा से पंकज कुमार, बघरौली से श्रीमती शिवानी, बुराहवली श्री लक्ष्मण शर्मा, कुरौली से देवेश, रीझोनी से श्रीमती आरती चक्रवर्ती, खड़ियाहार से श्रीमती राजेश्वरी, रिठौना से श्यामवीर, जालोनी से श्रीमती ज्योति कटेरिया, महुरी से शैलेन्द्र शर्मा, रानपुर से सतेन्द्र शर्मा, श्यामपुर खुर्द से राजेश कोल्हिआ, श्यामपुरखुर्द से तुलसीराम, बड़फरा से रामकुमार गुप्ता और तुतवास से विजेन्द्र पचौरी का 3-3 दिवस का वेतन काटने क निर्देश दिये है।