ग्वालियर :सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी रहेगी। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री कुशवाह शुक्रवार को शहर के वार्ड-37 के अंतर्गत प्रजापति मोहल्ला लक्ष्मीगंज में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। उन्होंने यहाँ पर लगभग 18 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन कन्याओं के माध्यम से कराया।
मंत्री कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये राज्य शासन से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सीसी रोड़ से कोई और गली छूटी हो तो उसका स्थान और नाम बताएँ, वहाँ भी सीसी रोड़ की मंजूरी दिलाई जायेगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुकेश परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यपालन यंत्री एपीएस जादौन समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी व स्थानीय बस्तियों के नागरिक मौजूद थे।