Sunday, January 19, 2025

स्कूली बच्चों के आधार पंजीयन एवं आधार अपडेट करने के लिये स्कूलों में लगेंगे शिविर

ग्वालियर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार पंजीयन एवं अनिवार्य बायोमैट्रिक मोबाइल अपडेट करने के लिये विशेष शिविर लगने जा रहे हैं। इन शिविरों का आयोजन 16 से 23 नवम्बर तक किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिविरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आधार शिविर के आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी व जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। 

 

आधार पंजीयन व आधार अपडेट करने के लिये यह शिविर डबरा में संत कंवरराम हायर सेकेण्ड्री स्कूल व शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल, भितरवार में दाताबंदी छोड़ अकादमी व शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल आंतरी, घाटीगाँव में सेंट मार्क पब्लिक हाईस्कूल मोहना व शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल घाटीगाँव एवं ग्वालियर शहर में गौरीशंकर हाईस्कूल विनयनगर, सीएम राइज स्कूल पद्मा, नवयुग चिल्ड्रन स्कूल रामनगर, नागाजी पब्लिक हाईस्कूल हजीरा, आरएस कॉन्वेंट हायर सेकेण्ड्री सुभाषनगर लोहामंडी, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल दीनदयालनगर एवं सीएम राइज स्कूल हजीरा में आयोजित किए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!