ग्वालियर : ग्वालियर किले पर 16 नवम्बर को लाइट एण्ड साउण्ड शो (ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम) पर्यटकों के लिये बंद रखा जयेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य पर्यटन विकास निगम ने बताया कि इस दिन सायंकाल 6 बजे किले पर आयोजित होने जा रहे पैनोरमा एडिशन सांस्कृतिक कार्यक्रम को ध्यान में रखकर इस आशय का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को हिंदी व अंग्रेजी दोनों लाइट एण्ड साउण्ड शो बंद रखे जायेंगे।
16 नवम्बर को किले पर लाइट एण्ड साउण्ड शो नहीं होंगे
पैनोरमा एडिशन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर लिया गया है निर्णय