Sunday, January 12, 2025

बाल दिवस पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को कराई चिड़ियाघर की सैर

ग्वालियर : बाल दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान) की सैर कराई गई। काल्पिब्रिज मुरार स्थित सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास के बच्चों को गांधी प्राणी उद्यान की सैर कराई गई। 

 

जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चे गांधी प्राणी उद्यान में सफेद शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, मगर, घड़ियाल, बंदर, लंगूर, शुतुरमुर्ग, विभिन्न प्रजातियों के साँप सहित अन्य सरीसृप और सुंदर-सुंदर पक्षियों को देखकर रोमांचित हो गए। बच्चों ने काफी देर तक इन प्राणियों के बीच अपना समय बिताया और खुशी-खुशी अपने छात्रावास लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!