भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं डबरा एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी के प्रयासों से सीएसआर मद से पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन का जीर्णोद्धार कर उसे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में तब्दील किया गया है। कुछ माह पहले सिमिरियाताल से होकर गुजर रहे एसडीएम श्री चौधरी की नजर गाँव में स्थित एक जीर्ण-शीर्ण भवन पर पड़ी थी। तभी उन्होंने इस भवन के कायाकल्प कर यहाँ पर आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित करने का बीड़ा उठाया था, जो अब फलीभूत हो गया है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जैसे ही फीता काटकर इस आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ किया तो आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़े बच्चे और उनकी मातायें खुशी से झूम उठीं। एक आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र में जिन सुविधाओं की उम्मीद की जाती है वे सभी सुविधायें इस केन्द्र में उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही बच्चों की रुचि के अनुरूप सम्पूर्ण आंगनबाड़ी भवन को सुंदर-सुंदर रंगों से बने प्रेरणादायक चित्रों के माध्यम से सजाया-संवारा गया है। साथ ही यहाँ पर पोषण वाटिका भी स्थापित की गई है। आंगनबाड़ी केन्द्र के शुभारंभ के बाद श्रीमती चौहान ने यहाँ की पोषण वाटिका में पौधा भी रोपा। साथ ही बच्चों को पोषण आहार कराया।
आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन, बाल विकास परियोजना अधिकारी डबरा श्रीमती बबीता धाकड़ व अमित यादव तथा पर्यवेक्षक श्रीमती उर्मिला राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन व आंगनबाड़ी के बच्चे मौजूद थे।