डबरा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुरू की गई ई-लायब्रेरी में लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर उपलब्ध हैं। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को यहां पर नि:शुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। ई-लायब्रेरी के उदघाटन अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 7 कम्प्यूटर लायब्रेरी को दान में दिए। यह ई-लायब्रेरी प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेगी।
ई-लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी व रेडक्रॉस सोसायटी की डबरा शाखा के सचिव श्री दीपक भार्गव सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।