कलेक्टर श्रीमती चौहान ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने और आधार अपडेशन का कार्य प्रमुखता से कराने पर भी विशेष बल दिया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने डबरा विकासखंड में बच्चों का टीकाकरण 97 प्रतिशत होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्यायें भी सुनीं और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी, जिले के जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, मेडीकल आफीसर, सीबीएमओ के अलावा सीएचओ, एएनएम, सुपरवाइजर, आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित थे।