Sunday, January 12, 2025

टीकाकरण से कोई बच्चा वंचित रहता है तो यह पाप के समान है – कलेक्टर

डबरा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश,डबरा विकासखंड में 97 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण होने पर जताई खुशी,न्यू जौरासी गांव के टीकाकृत बच्चों की एचआईएमएस में कम एंट्री मिलने पर जताई नाराजगी

ग्वालियर : यदि कहीं बिना टीकाकरण के कोई बच्चा मिलता है तो यह हमारे लिए एक पाप की तरह है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग का अमला यह सुनिश्चित करे कि टीकाकरण से कोई बच्चा छूटे नहीं। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने डबरा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने न्यू जौरासी गांव के टीकाकृत बच्चों की एचआईएमएस में कम एंट्री मिलने पर नाराजगी जताई और बिलौआ के सेक्टर मेडीकल आफीसर को निर्देश दिए कि नियमित मोनीटरिंग कर एंट्री का काम पूर्ण कराएँ अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने और आधार अपडेशन का कार्य प्रमुखता से कराने पर भी विशेष बल दिया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने डबरा विकासखंड में बच्चों का टीकाकरण 97 प्रतिशत होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्यायें भी सुनीं और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 

बैठक में एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी, जिले के जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी, मेडीकल आफीसर, सीबीएमओ के अलावा सीएचओ, एएनएम, सुपरवाइजर, आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!