Sunday, January 12, 2025

ग्वालियर जिले में भी “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनेगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

15 नवम्बर को बरई में होगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहरिया हितग्राहियों से करेंगे चर्चा,मंत्री कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 

ग्वालियर :ग्वालियर जिले में भी स्वाधीनता नायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवम्बर “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाई जायेगी। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इस दिन प्रात: 11 बजे से जनपद पंचायत कार्यालय परिसर बरई में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों में शुमार सहरिया जनजाति के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी इस अवसर पर होगा।

 

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव करेंगीं।

सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण श्री नरेन्द्र बाबू यादव ने बताया कि 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के साथ संविधान दिवस एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की गतिविधियां भी होंगीं। पीएम जनमन अभियान से लाभान्वित हितग्राहियों को इस अवसर पर प्रमाण-पत्र आयुष्मान कार्ड व ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए जायेंगे। जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!