मुरैना : नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने शहर के प्रमुख तालाबों में मंगलवार को मछलियां छोड़ी है। यह मछलियां डेंगू के लार्वे को खाती है, जिससे डेंगू का लार्वा तालाब, पोखरों में पनप नहीं पाएगा। नगर निगम आयुक्त श्री सत्येंद्र धाकरे के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख तालाब जौरी तालाव, इंदिरा सरोवर, पॉलिटेक्निक तालाव और मुरैना गांव के तालावों में मछलियों को छोड़ा गया है।