श्योपुर : विजयपुर में मतदान को लेकर उत्साह का वातावरण दिखाई दिया, पोलिंग स्टेशनो पर मतदान प्रक्रिया के शुरू होते ही सुबह सवेरे वोट डालने के लिए लोग पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। महिला प्रबंधित बूथो को विशेष साज-सज्जाकर सजाया गया। स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के चलते लोगों में अपार उत्साह दिखाई दिया। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल तथा विजयपुर विकासखण्ड अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बडी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचने लगे। वोट डालने के लिए बूथ की कतार में लगे मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग करने के लिए अपने ईपिक कार्ड भी दिखाएं।
युवा वोटरो में दिखाई दिया उत्साह
विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 18 प्लस वोटर में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। कराहल स्थित मतदान केन्द्र पर युवा वोटर सुश्री दीपाली सिसौदिया द्वारा उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। इस अवसर पर युवा वोटर्स ने अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया गया।