ग्वालियर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का भव्य स्मारक आकार लेने लगा है। इस स्मारक का निर्माण सिरोल पहाड़ी पर किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार की शाम अटल स्मारक के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
निर्माण एजेंसी द्वारा तेजी के साथ अटल स्मारक के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। फाउण्डेशन के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। साथ ही स्मारक के आगे के काम भी शुरू हो गए हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गुणवत्ता के साथ स्मारक के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश इस मौके पर दिए। ज्ञात हो अटल स्मारक के निर्माण के लिये लगभग 20 करोड़ रूपए की राशि मंजूर हुई है।