Sunday, January 19, 2025

मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर के चोरों ने ताले तोड़े

- चोर मंदिर से मोबाइल, लैपटॉप और दान पेटी तोड़कर नकदी ले गए

ग्वालियर । फूलबाग चैराहे पर स्थित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों मंदिर से लैपटॉप, मोबाइल और दानपेटी के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ले गये। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब पुजारी की मां जागी तो मंदिर और दानपेटी के ताले टूटे हुए मिले। स्थिति को समझते ही तुरंत पड़ाव पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुजारी की मां की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चैराहे पर स्थित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर की देखरेख पंडित मनोज भार्गव करते हैं, जो अपनी पत्नी नीतू और मां के साथ मंदिर में रहते हैं। सोमवार को पुजारी मनोज भार्गव अपनी बुजुर्ग मां को मंदिर के घर में छोड़कर अपनी पत्नी नीतू के साथ आगरा किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। इसी दौरान सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो चोर मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में सो रही दादी के पास रखा मोबाइल, लैपटॉप, मंदिर में बजने वाले भजन का म्यूजिक सिस्टम और दानपेटी तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब पुजारी की मां जागी, तो दानपेटी टूटी पड़ी थी और अन्य सामान चोरी हो चुका था। यह देखते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुजारी की मां की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर उनकी तलाश पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!