ग्वालियर : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने विधायक स्वेच्छानुदान से मंगलवार को लगभग एक सैंकड़ा जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। उन्होंने कहा सरकार दीन-दुखियों और जरूरतमंदों की मदद के लिये कटिबद्ध है। इसी भाव के साथ आज यह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों को इलाज, बच्चों की पढ़ाई, भरण-पोषण इत्यादि के लिये आर्थिक सहायता के चैक मंगलवार को वितरित किए।