मुरैना : मुरैना 11 नवंबर, 2024/ऊर्जा विभाग द्वारा बताया गया है कि एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क मुरैना में बनेगा। जिसके लिये 4 हजार 164 हेक्टेयर भूमि आबंटित हो चुकी है। श्री शुक्ला ने बताया कि जाजीपुरा, डमेजर, टेलरी, कोट-सिरथरा, पनिहारी एवं अन्य ग्रामों की जमीन भी आबंटित की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने भूमि संबंधित निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिये।