Wednesday, January 15, 2025

प्रधानमंत्री मोदी आज श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार सुबह सवा 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विवरण किया गया साझा

प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।

वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर वडताल में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर कई दशकों से लोगों के सामाजिक और आध्यात्मिक जीवन पर अपना प्रभाव डाल रहा है। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!