Wednesday, January 15, 2025

प्रभारी मंत्री सिलावट ने सड़कों व स्ट्रीट लाइट के सुधार में और तेजी लाने के दिए निर्देश

 हर तीन दिन में ले रहे हैं सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट सुधार की जानकारी

ग्वालियर :  ग्वालियर शहर की सड़कों की मरम्मत, स्वीकृत नई सड़कों का निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट ठीक करने का काम तेजी से किया जाए। इस काम में कोई ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। प्रभारी मंत्री सिलावट शहर की सड़कों एवं स्ट्रीट लाइट के सुधार कार्य पर प्रतिदिन नजर रख रहे हैं। श्री सिलावट हर तीसरे दिन नगर निगम आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर सड़कों की मरम्मत व स्ट्रीट लाइट के सुधार कार्य की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्वालियर शहर में सड़क, पेयजल, सीवर लाइन एवं स्ट्रीट लाइट्स इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की मजबूती के लिये कृत संकल्पित है। नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सरकार की मंशा को समझें और तेजी के साथ बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करें। इसमें ढ़िलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में स्ट्रीट लाइट संधारण का काम तेजी से किया जा रहा है। शहर के विभिन्न मार्गों व बाजारों में स्ट्रीट लाइट दुरूस्त की जा चुकी हैं। साथ ही अन्य बाजारों व सड़कों की स्ट्रीट लाइट सुधारने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!