Wednesday, January 15, 2025

आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढ़िलाई न हो – प्रभारी मंत्री 

जिले की कानून व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री रख रहे हैं प्रतिदिन नजर

ग्वालियर : जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर प्रतिदिन नजर रख रहे हैं। श्री सिलावट इस इसलसिले में पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से फोन के जरिए सतत संपर्क कर जानकारी ले रहे हैं।

 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस पूरी तरह सजग और मुस्तैद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने कहा शहर से लेकर दूर-दराज के गाँवों तक पुलिस की मौजूदगी दिखाई दे। साथ ही आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

इस क्रम में बीते रोज पुलिस महानिरीक्षक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!