Wednesday, January 15, 2025

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के वार्ड 13 की बस्तियों में 3.19 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

उपनगर ग्वालियर में प्रगति की यात्रा निरंतर जारी रहेगी - ऊर्जा मंत्री  

ग्वालियर :  उपनगर ग्वालियर में प्रगति की यात्रा इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी। आमजन की सुविधा के लिये जहाँ जरूरत होगी, वहाँ विकास कार्य कराए जाएंगे। इसी कड़ी में वार्ड-13 की विभिन्न बस्तियों में 3 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है । यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-13 में विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहीं।

 

भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सीवर लाइन चौक न हो इसके लिए मैन ट्रंक लाइन डाली जा रही है। साथ ही कहा कि उपनगर ग्वालियर में पार्कों का सौंदर्यीकरण के साथ ही पार्कों में ओपन जिम व बच्चों के लिए झूले व अन्य खेलकूद उपकरण लगाए जा रहे हैं।

 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सिविल अस्पताल प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल से बेहतर सेवाएं दे रहा है। वहां की ओपीडी में हजारों की संख्या में मरीज स्वास्थ्य सेवाएँ ले रहे हैं। शीघ्र ही यहाँ पर सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को हजार बिस्तर अस्पताल या अन्य जगहों पर सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

 

भूमि पूजन के अवसर पर सर्वश्री अशोक शर्मा, मनमोहन पाठक, बृजमोहन शर्मा, योगेंद्र तोमर, दिनेश सिकरवार, प्रदीप कश्यप, ओमप्रकाश नामदेव, गुड्डू रत्नाकर, जगत सिंह कौरव, केके कुशवाहा, बादशाह भदोरिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नगरीकरण उपस्थित रहे।

इन विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 13 में 3 करोड़ 19 लाख रुपए के जिन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, उनमें तानसेन नगर अरविंद चौहान वाली गली में 23 लाख 66 हजार रुपए में सीसी रोड निर्माण, अशोक शर्मा पेट्रोल पंप के पीछे नाला निर्माण 01 करोड़ 71 लाख 67 हजार रुपए, टीनशैड खिड़की मोहल्ला बरगद के पेड़ के नीचे 01 लाख 66 हजार रुपए, टीनसैड प्रजापति मोहल्ला परमल प्रजापति के घर के पास 3 लाख 32 हजार रुपए, तानसेन नगर पानी निकासी लाइन ई ब्लॉक के बाहर 14 लाख रुपए, तानसेन नगर में पार्कों का सौंदर्य करण 45 लाख रुपए, ओदक स्कूल के पास सीसी रोड निर्माण कार्य 42 लाख रुपए, खड़की मोहल्ला सीवर लाइन एवं हीरापुर में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 18 लाख रुपए शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!