Thursday, December 26, 2024

पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चार मैचों के टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बीते शुक्रवार को भारत ने जीत दर्ज की है। डरबन में खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से मात दी है। मैच के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 47 गेंदों में शतक जड़ा।

वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को तीन-तीन विकेट

भारत की ओर से मिले 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एडन मारक्रम सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रीस्टन स्टब्स ने 11 रन, रयान रिकल्टन ने 21 रन, हेनरिक क्लासेन ने 25 रन, डेविड मिलर ने 18 रन और आखिर में मार्को यानसेन ने 12 रन बनाए। अफ्रीकी टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को तीन-तीन सफलता मिली। जबकि आवेश खान ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट चटकाए।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया। सैमसन ने 50 गेंदों में सात चौकों और दस छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली। इसके अलावा, तिलक वर्मा ने 33 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि मार्को यानसन, केशव महाराज, पैट्रीक क्रूगर और एनकबायोम्जी पीटर को एक-एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!