ज्ञात हो इस योजना के तहत शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिये प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जिले के युवा अपना पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के युवाओं से इस सुअवसर का फायदा उठाने की अपील की है।
इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एक मुश्त 6 हजार रूपए की राशि दी जायेगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे वे नियमित रोजगार हासिल करने की योग्यता प्राप्त कर सकें।
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप करने के लिये ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होगी। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त ऐसे युवा इंटर्नशिप के लिये पात्र होंगे, जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं हों।