जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को अवैध रूप से भण्डारित करने की सूचना मिलने पर गुरुवार को नारायण विहार मंडी परिसर के आसपास खाद्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जय बालाजी ट्रेडर्स प्रोपराइटर अशोक त्यागी के गोदाम में 35 बोरियों में 1750 किलोग्राम संदिग्ध चावल का भण्डारण मिला। व्यापारी द्वारा चावल के भण्डारण संबंधी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल होने के संदेह में बालाजी ट्रेडर्स के गोदाम में मिला यह चावल जब्त कर लिया गया है। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।