Thursday, January 16, 2025

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 11 नवम्बर को

जिलों के शासकीय आईटीआई में लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला जबलपुर, रीवा और बालाघाट 18 जिलों के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका

भोपाल : मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन जबलपुर, रीवा और बालाघाट ज़ोन के युवाओं के लिए किया जा रहा है। 11 नवंबर 2024 को आयोजित इस मेले में युवाओं को अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के कई अवसर मिलेंगे, जिससे वे सीखने और कमाने के साथ-साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

यह मेला जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला और सिवनी जिलों के शासकीय आईटीआई संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। मेले में भाग लेकर उम्मीदवार अपने कौशल को बढ़ावा दे सकते हैं, वहीं नियोक्ता भी इस अवसर पर कुशल युवा प्रतिभाओं को अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप जोड़ सकते हैं।

उम्मीदवार और नियोक्ता दोनों ही इस आयोजन के लिए निम्नलिखित लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं:

उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक: https://bit.ly/3YyrZu6

नियोक्ता रजिस्ट्रेशन लिंक: https://bit.ly/4gTwY0B

कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह मेला एक सशक्त पहल है। यह आयोजन युवाओं को व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान करता है। Skill India, SSR Global Skills Park, और मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग से, यह मेला न केवल रोजगार बल्कि कौशल विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!