Wednesday, December 25, 2024

सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें

संभाग आयुक्त खत्री ने मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में दिए निर्देश

हर दुकान व सेक्टर में फायर और विद्युत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर 

आईजी, कलेक्टर, एसपी व नगर निगम आयुक्त की मौजूदगी में हुई बैठक 

पूरी भव्यता व नए आकर्षण के साथ 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा मेला 

 

मंगलवार को जीडीए के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सैक्सेना ने कहा कि ऐतिहासिक ग्वालियर मेले का आयोजन इस साल पूरी भव्यता व आकर्षण के साथ हो। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजय राज, जीडीए के सीईओ श्री नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश रैनवाल, एसडीएम श्री अशोक चौहान, मेला सचिव श्री टी आर रावत व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि क्षेत्रीय एसडीएम व सीएसपी, नगर निगम, विद्युत व मेला सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी सम्पूर्ण मेला परिसर का संयुक्त भ्रमण कर इस साल के मेले के आयोजन के लिये नक्शा तैयार करें। जिसमें प्रत्येक सेक्टर का स्पष्ट उल्लेख हो। साथ ही किस सेक्टर में किस प्रकार की दुकानें लगेंगीं और वहाँ जन सुविधाओं व सुरक्षा के क्या – क्या इंतजाम करने होंगे। उन्होंने मेला सचिव को निर्देश दिए कि संयुक्त टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द मेले की दुकानों की मरम्मत व जन सुविधा परिसरों में सुधार कार्य कराएँ, जिससे मेला समय पर लग सके।

 

बैठक में बताया गया कि मेले के लिये दुकान आवंटन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। मेले में स्थित 2100 से अधिक दुकानों में से 70 प्रतिशत दुकानों का आवंटन हो चुका है। शेष दुकानों का आवंटन भी जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है।

 

जिसे दुकान आवंटित वही लगाए दुकान

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने बैठक में जोर देकर कहा कि जिसने दुकान की रसीद कटवाई है अर्थात जिसे दुकान आवंटित हुई है वही मेले में अपनी दुकान लगाए। उसके नाम पर किसी दूसरे को दुकान लगाने की अनुमति कदापि न दी जाए। ऐसी प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो। जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई हैं, उनकी सूची मेला कार्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड करें।

हाथ ठेलों व फुटपाथ पर व्यवसाय के लिये अलग से सेक्टर निर्धारित करें 

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि मेले के सभी सेक्टर में सुगम आवागमन बना रहे। साथ ही हाथ ठेला व फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे व्यवसाइयों के लिए मेला परिसर में अलग से सेक्टर निर्धारित करें। यह सेक्टर ऐसे स्थान पर हो जिससे इनका व्यवसाय ठीक ढंग से चल सके।

अस्थायी दुकानों में सुरक्षा को ध्यान में रखकर पर्याप्त गैप रखें

मेले की तैयारी बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि टीन से बनाई जाने वाली अस्थायी दुकानों के बीच फायर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त गैप रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इन दुकानों सहित मेले की सभी दुकानों में फायर सेफ्टी व सुरक्षित विद्युत कनेक्शन हों। मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

झूला सेक्टर में सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो 

सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में जोर देकर कहा कि झूला सेक्टर में सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। पिछले अनुभवों को ध्यान में रखकर इस बार सुरक्षा के लिहाज से झूला सेक्टर का क्षेत्र बढ़ाएँ। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने संयुक्त टीम को झूला सेक्टर के लिये मेला परिसर में भ्रमण कर बड़ा स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त और आईजी ने कहा कि सभी झूलों के बीच पर्याप्त गैप हो, बिजली कनेक्शन सुरक्षित हों और इनकी प्रोपर ऑडिट कराई जाए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस बात को खासतौर पर देखें कि झूलों की मियाद तो नहीं निकल गई है।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे 

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले की ऐतिहासिकता व गौरव के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायें। उन्होंने कहा इस बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा सहित लोक नृत्य व संगीत पर आधारित कार्यक्रम हों। संभाग आयुक्त ने मेला सचिव को निर्देश दिए कि इस संबंध में संस्कृतिक विभाग से सहायता प्राप्त करने के लिये उनकी ओर से पत्र लिखवाएं।

पर्याप्त पार्किंग बनाई जाएँ 

बैठक में इस बात पर भी विशेष बल दिया गया कि मेले में बड़ी संख्या में आने वाले सैलानियों को ध्यान में रखकर पर्याप्त पार्किंग बनाई जाएं। सड़क पर वाहन खड़े करने की स्थिति कदापि निर्मित न हो। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने पार्किंग स्थलों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने के लिये कहा।

सम्पूर्ण मेला परिसर में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि 150 सीसीटीव्ही कैमरों के लिये टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर कैमरों की संख्या बढ़ा जा सकेगी।

प्रदर्शनी सेक्टर में लगेंगीं विभागीय प्रदर्शनी

हर साल की तरह इस बार भी मेले में पदिर्शनी सेक्टर भी लगेगा। इस सेक्टर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनियां लगाई जायेंगीं। संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी लगाने के लिए विभाग स्तर से अनुमति लेने के निर्देश दिए गए।

सभी व्यवस्थाओं के लिये निविदाएं जारी

मेला की व्यवस्थाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों की निविदाएँ विधिवत आमंत्रित की जा चुकी हैं। यह सभी निविदाएँ पोर्टल https://mptenders.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित की गई हैं। मेला में टीनशेड, बेरीकेटिंग, माइक, टेंट, टैक्सी, अस्थायी विद्युत फिटिंग, सजावट कार्य व सुरक्षा गार्ड व्यवस्था इत्यादि के ठेके के लिये पोर्टल पर निविदाएँ अपलोड कर दी गई हैं। इसके अलावा फ्लैक्स प्रिंटिंग कार्य, अस्थायी सीसीटीव्ही कैमरा, मंच पर प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला परिसर की साफ-सफाई शिल्प बाजार की दुकानें तैयार करने, सीवर संधारण, होर्डिंग, दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्वच्छता परिसरों की साफ-सफाई, पानी की लाइन बिछाने इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में भी निविदाएँ आमंत्रित की जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!