शिविर के दौरान वृ़द्धजनों को नालसा व सालसा की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिये नालसा विधिक सहायता योजना 2016 और शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे में पूछा गया। मंगलधाम का खान-पान, रहन-सहन आदि का जायजा भी इस अवसर पर लिया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में उपस्थित समस्त वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं डॉ पवन कुमार गर्ग व श्री सूरज सोलंकी सहित वृद्धजन उपस्थित रहे।